चकना दुकानों में पहुंचे सीएमओ ने अवैध दुकानों को कराया बंद

*आप की आवाज*
*दिनेश दुबे 9425523689* *नगर पंचायत दाढ़ी क्षेत्र अंतर्गत दारू भट्टी के पास चकना सेंटर हटाने की कार्यवाही किया गया।* *चकना दुकानों में पहुंचे सीएमओ ने अवैध दुकानों को कराया बंद।* बेमेतरा – शासन के दिशा निर्देशानुसार शराब दुकान के आसपास चकना दुकान हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत नगर पंचायत के द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर चकना सेंटर खोला गया था अतिक्रमण करने वालों को नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कारवाई किया गया अवैध रूप से शासकीय जमीन पर चकना दुकान चलाने वाले को समय सीमा पर चकना दुकान नहीं हटने पर संयुक्त रूप से कार्यवाही किया गया नगर पंचायत दाढ़ी के सीएमओ ने जानकारी दिया बुधवार को स्थल निरीक्षण करने पहुंचे जिसमें दुकान चलाते पाया गया जिसे तत्काल बंद करवाया गया क्योंकि शराब भट्टी के पास 70 से 80 लोग चकना दुकान चला रहे थे जिसमें आम नागरिकों को पचभैया ग्राम आने जाने वाले को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थी चकना दुकान हटाने के लिए वरिष्ठ नागरिक महेंद्र वाजपेई सुरेंद्र सेन ने कहा है कि चकना सेंटर सड़क किनारे लगा दिए हैं आने जाने वाले को आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी तथा 24 घंटे शराबियों का सड़क में आतंक के कारण ग्रामीण क्षेत्र से और चलने वाले वाहनों से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी चकना दुकानों को हटाने के लिए नागरिकों ने भी नगर पंचायत से मांग की है कांग्रेस शासन कल में चकना दुकान लगाने के लिए बड़े पैमाने पर नेताओं के संरक्षण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा दुकान लगवाई गई थी आज दोपहर चकना दुकानों में दलबल के साथ नायब तहसीलदार जयंत पटले थाना प्रभारी बृज किशोर यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी नगर पंचायत के तोड़ दस्त चित्रेश चंद्राकर मनोज ध्रुव संकल्प शर्मा धनु मरकाम दीनू बाल्मिक ध्रुव बाल्मिक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button