
रायगढ़,तमनार बिकास खण्ड तमनार के विभिन्न ग्राम पंचायतो में आज मितानिन दिवस पर मितानिन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत बुडिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें झिकाबहाल टिहलीरामपुर महलोई ग्राम पंचायत के समस्त मितानिन व स्वास्थ्य संगिनी का सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश बेहरा विशिष्ट अतिथि सम्पत्ति सिदार सदस्य जनपद पंचायत तमनार ने सभी को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मान करते हुए उज्ज्वल भविष्य का कामना किये कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए कहा कि मितानिन व स्वास्थ्य संगिनी आम जनता व स्वास्थ्य विभाग की कड़ी है जो आम जनता को हर सुख दुख के समय स्वास्थ्य विभाग से जोड़े रहते है विषम परिस्थितियों में भी सेवा देते है कोरोना महामारी में इनकी कार्यो का जितनी भी सराहना की जाय कम है में इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ
कार्यक्रम में संपत्ति सिदार जनपद सदस्य तीरथ राठिया सरपंच महलोई राम पटनायक उप सरपंच दुलामनी राठिया सरपंच झिकाबहाल निराकार सिदार सचिव परमेश्वर ध्रुवे दुष्यंत नायक उग्रसेन साहू सचिव एवम कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही
