चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्यवाही में 510 लीटर महुआ शराब की जब्ती….

दनौट जंगल केलो नदी किनारे महुआ शराब की अवैध भट्ठी का किया गया सफाया ….

ड्रम व टायर ट्यूब में रखी शराब सहित शराब बनाने के छोटे-बड़े 16 पात्र, आरोपियों की 2 सायकल भी जप्त ….

मौके में गिरफ्तार आरोपी सहित भागने वाले तो आरोपी बनाए गए नामजद आरोपी ….

रायगढ़। एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर प्रतिदिन विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है क्राइम मीटिंग में महुआ शराब पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के बावजूद कई थाना क्षेत्र में महुआ शराब की बिक्री की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना , चौकी प्रभारियों को अल्टीमेटम दिया गया और आज से लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, इसी क्रम में आज अभियान दौरान सभी थाना क्षेत्र में महुआ शराब पर कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश पर चक्रधरनगर टीआई अभिनव कांत सिंह द्वारा स्टाफ व मुखबिर लगाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री के संबंध में जानकारी जुटाये जाने पर जानकारी मिली की दनौट क्षेत्र में इन दिनों महुआ शराब की बिक्री हो रही है जिस पर कार्यवाही के लिए टी आई के निर्देशन पर स्टाफ हुआ मुखबीर द्वारा लगातार क्षेत्र में आसूचना संकलन किया जा रहा था जिसमें चक्रधरनगर पुलिस को सफलता मिली आज दिनांक 07.03.2021 के दोपहर चक्रधरनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा दनौट भगौरी मंदिर के पीछे केलो नदी के किनारे भारी मात्रा में शराब बनने की जानकारी दिया गया सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक धीरेंद्र पांडे, जितेंद्र दुबे, विक्रम कुजूर, चूड़ामणी गुप्ता, टी. आई. अभिनव कांत सिंह के हमराह मौके पर रवाना हुए जहां पुलिस की घेराबंदी देख मौके से दो आरोपी भाग गए आरोपी ईश्वर उरांव पिता सुकरा उरांव उम्र 50 साल निवासी उर्दना को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया आरोपी ईश्वर उरांव बताया कि अपने 2 साथी गुरुवारू उर्फ नान्ही तथा भूगदेव उरांव दोनों निवासी उर्दना के साथ शराब बना रहे थे मौके पर बनकर तैयार हुए 510 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई है जो 200 लीटर क्षमता वाली का काला रंग के ड्रम में 200 लीटर महुआ शराब ट्रक टायर ट्यूब में 110 लीटर तथा 4 नग टायर ट्यूब में 50-50 लीटर रखे हुए थे। साथ ही शराब बनाने के पात्र 12 नग सिल्वर बड़ा डेचकी 4 नग सिल्वर छोटा डेचकी, 3 सिल्वर परात तथा आरोपियों की दो साइक्लो को जप्त किया गया मौके पर मिले महुआ पास एवं लहान को पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया थाना चक्रधरनगर में तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कारवाई किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button