छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़सामाजिक

चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया *15 सितंबर,

रायगढ़* । जानकारी के मुताबिक कल शाम करीब 03.30 बजे थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को क्षेत्र के रहवासी से सूचना मिली कि एक विक्षिप्त व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पंजरी प्लांट के आसपास घूम रहा है, थाना प्रभारी ने अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, और कुछ अन्य सामान बरामद किए गए। आधार कार्ड पर तूफान लेंका, थाना पुरूषोत्मपुर जिला गंजाम, ओडिशा अंकित था। व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन के माध्यम से पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास किया गया साथ ही थाना प्रभारी ने व्यक्ति के निवास थाने पुरूषोत्मपुर, गंजाम में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी ।

ओडिशा में उक्त व्यक्ति की पहचान तूफान लेंका के रूप में स्पष्ट हुआ.तूफान लेंका के परिजनों ने बताया कि तूफान कुछ दिनों पहले सूरत (गुजरात) काम करने गया था। वहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और मानसिक स्थिति खराब होने के कारण उसे गांव वापस लाया जा रहा था। रास्ते में वह ट्रेन से कहीं उतर गया और लापता हो गया। संभावना जताई जा रही थी कि वह रायगढ़ स्टेशन पर उतर गया होगा। चक्रधरनगर पुलिस ने उसकी मानसिक स्थिति का ख्याल रखते हुए उसे पूरी रात थाने में सुरक्षित रखा गया। सुबह होते ही उसके परिजनों को बुलाया गया और युवक को उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों की खुशी और राहत देखते ही बनती थी, उन्होंने पुलिस का धन्यवाद देते हुए उनकी इस मानवीय पहल की सराहना की। चक्रधर नगर पुलिस की इस पहल ने यह दिखाया है कि सही समय पर सही कदम उठाकर कैसे एक जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। यह घटना एक उदाहरण है कि पुलिस बल किस तरह समाज की सेवा में न सिर्फ एक संरक्षक बल्कि एक संवेदनशील साथी के रूप में भी खड़ा रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button