
चक्रधर समारोह में निष्ठा खांडेकर ने भरतनाट्यम नृत्य से सबका मन मोह लिया
अम्बिका सोनवानी घरघोड़ा 7223040303
घरघोड़ा । संगीत, नृत्य और साहित्य के लिए पूरे भारत में विख्यात है छत्तीसगढ़ प्रदेश का जिला रायगढ़। जहां प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऐतिहासिक ‘चक्रधर समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के संगीत ,नृत्य और साहित्य प्रेमियों को बड़ा मंच प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में पदस्थ फिजिक्स की व्याख्याता भारती खांडेकर की सुपुत्री निष्ठा खांडेकर ने अपनी शिक्षका दीक्षा घोष के नेतृत्व में भरतनाट्यम पर ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। कक्षा पांचवी ओपी जिंदल स्कूल में अध्ययनरत निष्ठा खांडेकर पढ़ लिखकर डॉक्टर बनकर देश एवं समाज की सेवा करना चाहती है, साथ में संगीत में भी अपनी रुचि बनाए रखना चाहती है। जिला प्रशासन द्वारा निष्ठा खांडेकर को चक्रधर समारोह मंच पर भरतनाट्यम की बेहतर प्रस्तुति के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसका पूरा श्रेय वह अपनी प्रथम गुरु मम्मी भारती खांडेकर, शिक्षका दीक्षा घोष नानाजी रामलाल मिरे और अपने पापा राजमोहन खांडेकर को देना चाहती है। इतनी सी छोटी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए अनीता रजनी एक्का ,पूरे रिश्तेदार एवम् विद्यालय परिवार ने बिटिया रानी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
