प्रदेश में दो दिन से रजिस्ट्री बंद: 40 फीसदी छूट की गाइडलाइन सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं

रायपुर: राज्य सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री में नई गाइडलाइन दर पर 40 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है। सरकार की घोषणा मंगलवार से लागू कर दी गई है। रजिस्ट्री कार्यालय में गाइडलाइन की नई दरें सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं होने की वजह से मंगलवार से रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है। साथ ही दर्जनों लोगों का अपॉइंटमेंट रद्द हो गया। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों की रजिस्ट्री मंगलवार-बुधवार को अटक गई है, अब उनकी सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद ही हो सकेगी। इसमें कम से कम दो से तीन दिन का समय लग सकता है। ऐसे में रजिस्ट्री अब गुरुवार से शनिवार के बीच हो पाएगी। रजिस्ट्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को 240 लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट दिया गया था। गौरतलब है, रजिस्ट्री कार्यालय की साफ्टवेयर अपडेट नहीं होने की वजह से आरडीए, हाउसिंग बोर्ड जैसे सरकारी प्रोजेक्ट की रजिस्ट्री हुई। शेष रजिस्ट्रियां अटकी रहीं। कैबिनेट मिटिंग में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष डेढ़ माह के लिए गाइडलाइन की दरों में 40 प्रतिशत तक छूट देने का निर्णय लिया गया है। पंजीयन विभाग को सोमवार से गाइडलाइन दर में 40 प्रतिशत छूट दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया। पूर्व में छूट की दर 30 प्रतिशत तक थी, जिसमें दो माह के लिए 10 प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की गई है।

राजस्व का हो रहा नुकसान पंजीयन कार्यालय में औसतन प्रतिदिन ढाई सौ रजिस्ट्रियां होती हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने की वजह से मंगलवार और बुधवार को 30 से 40 लाख रुपए से ज्यादा के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है। स्थिति को देखते हुए शनिवार से पहले सॉप्टवेयर अपडेट होने की बात से पंजीयन कार्यालय के अफसर इनकार कर रहे हैं। पंजीयन के सभी स्लॉट बुक पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने वाले इच्छुक लोगों के लिए एक दिन में 240 लोगों ऑनलाइन अपॉइंटमेंट दिए जाते हैं। बुधवार तक के लिए सभी स्लॉट मंगलवार को ही बुक हो गए थे। इसके अलावा रजिस्ट्री कराने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कराने लोग बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय में भटकते नजर आए। अपडेट कर रहे सॉप्टवेयर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने की वजह से रजिस्ट्री कार्य प्रभावित हुआ है। तकनीकी एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का कार्य कर रहे हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट होते ही रजिस्ट्री का काम फिर से शुरू हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button