
चरित्र शंका में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
⏺️ थाना बगीचा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 186/21 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।
मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना बगीचा का है जहां प्रार्थी जयनाथ राम नागवंशी उम्र 28 साल निवासी घुघरी ने दिनांक 30.09.2021 को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पड़ोसी बीरस नागवंशी अपनी पत्नी मृतिका उम्र 28 साल को संदेह करता था कि उसका किसी अन्य पुरूष से अनैतिक संबंध है। आरोपी अपनी पत्नी को घटना दिनांक की रात्रि में भी किसी अन्य पुरूष के साथ घर से बाहर निकलने का संदेह किया था, इसी बात पर लगभग सुबह 05 बजे आरोपी ने अपनी सोई हुई पत्नी के सिर में टांगी से घातक प्रहार कर हत्या कर दिया, घटना कारित करने के दौरान आरोपी अपनी पत्नी को गंदी-गंदी गालियां दे रहा था, तथा मारपीट करने का आवाज को पड़ोस मेें रहने वाले अन्य लोग सुने हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ थाना बगीचा पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक जॉंच कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी बीरस नागवंशी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त टांगी को जप्त कर आरोपी बीरस नागवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम घुघरी थाना बगीचा को आज दिनांक 01.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना बगीचा से स.उ.नि. जे.आर. कुर्रे, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. सुधीर मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
————000———–