चलती हुई ट्रक जलकर खाक पूरी घटना पुसौर का
रायगढ़। आज दोपहर के करीब रायगढ़ की ओर आ रही ट्रक में पुसौर तहसील आफिस के करीब बोरोडिपा के पास दोपहर 3 बजे अचानक चलती ट्रक में आग लग गई देखते ही देखते पूरी ट्रक आग में तब्दील हो गई। जिससे ट्रक जलकर खाक हो गया। आग से निकलते हुए धुएं को देखकर चालक और परिचालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी के साथ साथ पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।