
चलने लगी गर्म हवाएं, शीतल पेय पदार्थ की बढ़ी मांग
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
कहने को तो अभी मार्च का ही महिना चल रहा है। फिर भी शरीर को भेद देने वाली तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी से लोगों को मई-जून का याद दिला रही है, और लोग आपस में चर्चा कर रहे है कि मार्च में यह हाल है तो मई-जून में क्या स्थिति होगा। गर्मी बढ़ने के साथ लवन नगर में जैसे गन्ने का रस, आम का जूस सहित आदि का मांग बढ़ गई है। शायद यही वजह है कि स्थानीय बाजारो में पेय पदार्थो की दर्जनो दुकाने मुख्य मार्ग के किनारे सज गई है और लोग खूद को गर्मी से राहत देने के लिए इसका सेवन भी कर रहे है। वहीे, दुकानोें, ठेलो में कोल्डड्रिंक की बिक्री भी बहुत बढ़ गई है। रंगपंचमी के बाद से लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी से बचने घरो में अब कूलर निकल गए है, वही शीतल पेय पदार्थो की बिक्री बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष अप्रेेल मई में इस तरह गर्मी का एहसास हुआ था। लेकिन इस वर्ष होली के दूसरे दिन से ही तेज धूप पड़ने शुरू हो गए है। वही, डाक्टरों ने बताया कि अचानक एसी व कूलर में जाने, फ्रिज का ठंडा पानी पीने सीधे तेज धूप में जाने से बचना चाहिए। खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।