
चाचा की गैर मौजूदगी में चाची के साथ रंगरलियां मनाता था भतीजा, ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, फिर…
शिवहर: ‘प्यार में न उम्र की सीमा होती है न जन्म का बंधन’ ये कहावत तो आपने सुनी होगी और कई बार ऐसे मामले भी देखें होंगे। ऐसा ही अजब प्रेम की गजब कहानी का एक मामला बिहार के पटना से सामने आया है, जहां चाची और भतीते को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा है। हैरानी की बात ये है कि जब मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई तो महिला ने पंचों के सामने भतीजे के साथ इश्क की बात कबूल की और फिर दोनों की शादी करा दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार मामला शिवहर जिले के कुंडल गांव का है, जहां रहने वाले राम विनय सहनी की सात साल पहले शीला नाम की युवती से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक राम विनय पत्नी के शीला के साथ रहा, लेकिन उसके बाद वह काम की तलाश में बाहर चला गया। दोनों का एक बच्चा भी है। वहीं, चाचा राम विनय की गैर मौजूदगी में उनका भतीजा लगातार अपनी चाची से मिलता था। ये मुलाकात कब प्यार में बदल गया दोनों को पता भी नहीं चला।
बताया गया कि पति की गैर मौजूदगी में शीला और उनका भतीजा कई दिनों तक घर से बाहर रहते थे। दोनों के बीच वो सबकुछ हुआ जो एक पति—पत्नी के बीच होता है। लगातार गांव से बाहर रहने के चलते दोनों गांव वालों की नजरों में थे। इस बार दोनों फिर गायब हो गए और घूम कर वापस गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और दोनों से पूछताछ की गई। शीला ने भरी पंचायत में अपने भतीजे के साथ संबंध होने की बात कबूल की। इसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी करवा दी।