
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने गरियाबंद सर्किट हाउस पहुचकर जिले भर के पत्रकारों से मुला जजकात कर नव वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि आज मैं यहां अपने विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों को नये वर्ष की बधाई देने आया हूं पत्रकार ही है जो हमारी बातो को जनता तक पहुचाते है इसलिये ही पत्रकारों को भारत देश मे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है पत्रकार ही है जो कई दबे हुए मामले को अपनी लेखनी से उजागर करते है।
इस दौरान राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने पत्रकारों के साथ बैठकर औपचारिक चर्चा की उन्होने कहा कि वे आज सिर्फ जिले के पत्रकारों को नये वर्ष की बधाई देने पहुचे है उन्होंने पत्रकारों के साथ दोपहर का भोजन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के गरियाबंद से पत्रकार फारुख मेमन,मनोज वर्मा, कृष्णकुमार सैनी, भीखू भाई मयाणी, गोरेलाल सिन्हा,मनोज सिंह ठाकुर,पुरषोत्तम पात्र,राकेश साहू, अनीश सोलंकी,यामिनी चन्द्राकर, फरहाज मेमन,बलराम नायक, थानेश्वर साहू,हिमांशु सगाणी, सुनील यादव, गिरीश जगत,लोकेश सिन्हा,जाकिर रिजवी,हेमन्त त्रिपुड़े,राकेश देवांगन,ज्ञानेश तिवारी,विजय साह,मनोज गोस्वामी,राहुल ठाकुर, लक्ष्मण साहू,हिरेन्द्र साहू,सत्या विश्वकर्मा, प्रदीप बराई, दीपिका बराई, ऋतु सोम, सुनीता राजपूत सहित बड़े संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।














