
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में काफी कुछ लिखा है, उनके द्वारा बताई गई हर एक नीति इंसान को सफलता प्राप्त करने के साथ सही रास्ते में चलने के लिए प्रेरित करती हैं. चाणक्य जी ने अपनी नीति में यह भी बताया है कि कुछ जगहों पर हमेशा ही मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की कृपा जरूरी होती है और यह वहीं होती है जहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. जिन जगहों पर मां लक्ष्मी की पसंदीदा चीजें होती हैं वे वहीं वास करती हैं वरना रूठ कर चली जाती हैं और अपने पीछे दरिद्रता छोड़ जाती हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कुछ खास जगहों पर हमेशा धन और सुख-समृद्धि रहती है. यहां मां लक्ष्मीा प्रसन्न होकर हमेशा खुशहाली और अपार पैसा देती हैं. लिहाजा धन की चाहत करने वाले लोगों को ये बातें जरूर जान लेनी चाहिए.
1. जहां झगड़े कम हों
आचार्य चाणक्य कहते हैं कुछ खास जगहों पर हमेशा धन और सुख-समृद्धि रहती है और साथ ही मां लक्ष्मी हमेशा खुश रहता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं जिस घर में झगड़े कम होते हैं और लोगों के बीच अच्छा रिश्ता बना रहता है वहां पर लक्ष्मी हमेशा वास करती हैं. जबकि लड़ाई-झगड़े वाले घर में ऐसा नहीं होता है. ऐसी जगहों पर दरिद्रता, अशांति, दुखों का डेरा जम जाता है और यहां रहना नर्क जैसा हो जाता है.
2. बुद्धिमान लोगों का सम्मान हो
जिस घर में बुद्धिमान लोगों का सम्मान होता है वहां पर माता लक्ष्मी जरुर वास करती हैं. चाणक्य जी ने बताया है कि जिस घर में मूर्खों का सम्मान नहीं होता है वहां खुशहाली भरी होती है. क्योंकि जो लोग मूर्खों की बात मानकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं वैसे लोग कभी भी सफल नहीं हो पाते हैं.
3. अन्न का भण्डार भरा रहता है
अन्न का भण्डार भरा रहता है और पति-पत्नी में कलह नहीं हो वहां लक्ष्मी स्वयं आती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर में पति-पत्नी प्यार, आदर के साथ रहते हैं. उनके बीच किसी भी चीज को लेकर वाद-विवाद नहीं होता है, वहां पर भी हमेशा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती हैं.



