
चार दिन से कोविड वैक्सीनेशन के मामले में राज्य में टॉप पर रायगढ़
वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक :सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी
रायगढ़. 1 अप्रैल 2021.
आज से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए अब डॉक्टर के सर्टिफिकेट की आवश्यकता भी अब नहीं होगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को पहले की तरह ही वैक्सीन लगती रहेगी।
गुरुवार को जिले के 188 टीकाकरण केंद्रों में सुबह से ही टीका लगाने का कार्य शुरू हुआ और लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दोपहर तीन बजे तक 12,400 लोगों ने टीका लगा लिया था। प्रत्येक सेंटर को कम-से-कम 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल की माने तो यह आंकड़ा दिन खत्म होते-होते 20,000 को पार कर जाएगा| डॉ. पटेल ने बताया कि रायगढ़ जिला टीकाकरण के मामले में बीते तीन दिनों से पूरे राज्य में अव्वल है जहां बीते दिन 16,000, उससे पहले 7,000 और 12,000 लोगों ने टीका लगाया था।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि लोग कोविन पोर्टल में घर से ही रजिस्ट्रेश करके यदि टीकाकरण केंद्र आते हैं तो उनका भी समय बचेगा और सेंटर में तैनात कर्मियों का भी। इससे टीकाकरण की प्रक्रिया और ज्यादा आसान हो जाएगी।
संत माइकल स्कूल स्थित कोविड वैक्सीनशन सेंटर के प्रभारी डॉक्टर राघवेंद्र बहिदार बताते हैं “स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और को-मोर्बिट के बाद 45 साल से अधिक के लोगों का आज से टीका लगना शुरू हुआ है जिसका हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहली बार टीकाकरण केंद्र में इस कदर भीड़ जुटी है। कल तक इस केंद्र में अपेक्षाकृत कम लोग आ रहे थे। लोगों में वैक्सीन को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। वेटिंग रूम का माहौल देखते बन रहा था सब के पास वैक्सीन को लेकर अपनी-अपनी कहानी है।‘
पात्र व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं :सीएमएचओ डॉ. केसरी
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है ‘’1 जनवरी 2021 को जो भी लोग 45 वर्ष के हो जाएंगे या इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन के विपरीत प्रभाव नगण्य हैं और इससे संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी, लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। पात्र नागरिक किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं। अगर किसी भी नागरिक को सर्दी, खांसी, बुखार, साँस लेने में कठिनाई या स्वाद व सूंघने की क्षमता का अभाव हो या कमी हो, तो उसे तत्काल कोरोना की निःशुल्क जांच करानी चाहिए।‘’
इसी दिन का था इंतज़ार
46 साल के गौरीशंकर बताते हैं “जिस दिन का उन्हें इंतज़ार था वह 1 अप्रैल था। जब से कोरोना का संक्रमण फैला है तब से इसी दिन की राह देख रहा था कि कब टीका लगेगा। नौकरीपेशा व्यक्ति हूँ इसीलिए पहले हाफ में दफ्तर से छुट्टी लिया था। नाश्ता करने के बाद संत माइकल स्कूल स्तिथ टीकाकरण केंद्र गया जहां अपनी बारी आने पर टीका लगाया और आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में बिना किसी असुविधा के रहा। टीका एकदम सामान्य इंजेक्शन की तरह है। टीका लगाने वाली नर्स ने बताया कि अभी भी सावधानी पहले जैसी बरतनी है, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं। दो गज दूरी और मास्क है जरूरी मंत्र का पालन हर हाल में करना है।‘’
लापरवाही पड़ेगी भारी: डॉ रूपेंद्र पटेल
अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के प्रमुख डॉक्टर रूपेंद्र पटेल कहते हैं कि यह अच्छी बात है कि आज से 45 साल से अधिकवालों को टीके लगना शुरू हो गए है पर एक बार फिर जिले में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। मेरे यहाँ हर दिन औसतन दो लोग कोरोना के लक्षण वाले आते हैं जिन्हें मैं कोविड जांच कराने भेज देता हूँ और उसके बाद अन्यत्र इलाज चलता है। जिले में कोविड के जांच के नमूनों में इसकी दर 3.5 फीसद से अधिक है। टीका आने के बाद लोगों में लापरवाही देखी गई है जो कि गलत है। हमारी जरा सी लापरवाही बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है, उन्होंने कहा ।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी बताते हैं “ पात्र लोग www.cowin.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। लॉगइन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, इस पर ओटीपी मिलेगा। उसे वेबसाइट पर डालने पर पेज खुलेगा। इस पेज पर फोटोयुक्त कार्ड (वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड) का नंबर , लिंग और पूर्व में किसी तरह की बीमारी की जानकारी भरनी होगी। जिस फोटोयुक्त कार्ड की जानकारी भरी गई है, वही टीकाकरण के दौरान केंद्र में ले जाना होगा। इस प्रक्रिया के बाद रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद मैसेज मिलेगा कि अगर चाहें तो तीन और लोगों को टीका लगवाने का रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है। इनके बारे में भी वही प्रक्रिया दोहरानी होगी।“