
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
कहते है कि जब आप कुछ करने की ठान लें और आपकी मेहनत में सच्चाई हो तो आप अपने जीवन मेें हर वो सफलता हासिल कर सकते है, जो आप पाना चाहते है और इस दौरान आने वाली मुश्किलें कभी आपके रास्ते का रोड़ा नही बनती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कोरदा के रहने वाला होनहार युवक जय देव ने। जय देव के पिता पेशे से एक ड्राइवर है। वर्तमान में कोरबा जिले में रहकर एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। अब आप यह अनुमान लगा सकते है कि जय देव ने कितनी मुश्किलों को पारकर यह सफलता पाई होगी। उनके पिता साबुलाल रात्रे का कहना है कि जय देव शुरू से ही पढ़ाई में होनहार था और उसने हाई स्कूल में 93 फीसदी अंक हासिल किए थे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर ने शनिवार 14 मई को 10वीं व 12वीं रिजल्ट के नतीजे जारी कर दिए। इसमें कोरदा के रहने वाले साबूलाल रात्रे के बेटे जय देव रात्रे ने 90 प्रतिशंत के साथ अपने स्कूल में टाॅपरों की सूची में नाम दर्ज किया। वर्तमान में जय देव रात्रे कोरबा में अपने माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे है। वे शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र है। उनके दादा रामदास रात्रे ग्राम कोरदा के एक छोटे किसान है। उनका कहना है कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है और वो है सिर्फ पढ़ाई। उनकी इच्छा है कि पढ़ लिखकर कुछ न कुछ जरूर बने और माता-पिता का नाम रोशन करे। उनकी इस सफलता पर उनके पिता साबुलाल रात्रे, माता रमौतीन बाई रात्रे, चाचा फागुलाल रात्रे, बड़े पिता संतोष रात्रे, भरतलाल, दीपक, जय किशन, सूरज, धरमलाल सहित लवन के पत्रकारों में पत्रकार संघ अध्यक्ष हरालाल बार्वे, संरक्षक कमलेश रजक, आलोक मिश्रा, पुनूराम बंजारे, सुमेर वर्मा, राॅकी साहू, केशव सेन सहित अंचलवासियों में डाॅ. हरिकिशन वर्मा, मेष कुमार साहू, मुकेश निराला, बसंत निर्मलकर ने बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना किए है।