
चाल्हा गांव में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन,अस्पताल में इलाज जारी
असलम खान 23 अक्टूबर धरमजयगढ़ न्यूज :- क्षेत्र के चाल्हा गांव में आज करीब 1 बजे एक ग्रामीण युवक अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर जान देने की कोशिश की है जिसका इलाज धरमजयगढ़ अस्पताल में किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार चाल्हा गांव में आज दोपहर करीब 1 बजे ग्रामीण युवक कांग्रेस राम बैगा पिता पतिराम बैगा उम्र 22 वर्ष घर मे रखे फोरेट नामक कीटनाशक का सेवन कर लिया बता दें जब घर मे युवक ऐसा खतरनाक कदम उठाया उस वक्त घर के अन्य सदस्य खेती काम से अन्यंत्र जगह व्यस्त थे जहर खुरानी के बाद जब युवक की हालत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों द्वारा जहर खुरानी की जानकारी परिजनों को हुई उसके तुरंत बाद घायल कांग्रेस बैगा को मोटरसायकल में बैठा कर इलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया जहां उसका सघन उपचार फिलहाल किया जा रहा है ।