चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में की थी करोड़ों की ठगी

चिटफंड कंपनी शुष्क इंडिया की आड़ में जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे जिले दुर्ग,धमतरी और रायगढ़ में करोड़ों की ठगी करने के आरोपित को जशपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के उज्जेैन जिले के साजा से गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर।। चिटफंड कंपनी शुष्क इंडिया की आड़ में जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे जिले दुर्ग,धमतरी और रायगढ़ में करोड़ों की ठगी करने के आरोपित को जशपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के साजा से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डी रविशंकर ने बताया कि अरूणा लकड़ा (35 साल) ने इसी साल 26 जून को कुनकुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर दिनेश सैनी और उसके 2 साथियों ने मिलकर कंपनी के माध्यम से छह साल में रकम दोगुना करने का लालच दे कर 17 लाख 50 हजार रुपये निवेश का कराया था। इस कंपनी ने प्रार्थी को 24 नग बाउण्ड पेपर, 540 नग प्रिंटेड चेक दिया था। छह साल पश्चात उक्त चेक के माध्यम से प्रतिमाह 1200 रूपये देने की बात कंपनी के डायरेक्टर ने कही थी। परंतु 06 साल बीत जाने के पश्चात भी कंपनी ने कोई पैसा वापस नहीं किया। कुनकुरी में संचालित आफिस ब्रांच आफिस में ताला लटका कर, सारे अधिकारी और कर्मचारी रातों रात गायब हो गए।

प्रार्थी की शिकायत पर, कुनकुरी पुलिस ने धारा 420 और धन परिचालन स्कीम पाबंधी अधि. 1978 की धारा 4, 5, 6 और छत्तीसगढ़ निक्षेपकों का हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत ठगी का अपराध दर्ज कर करने जांच शुरू की। जांच में जुटी कुनकुरी पुलिस को सूचना मिली कि फर्जी कंपनी का डायरेक्टर, दिनेश सैनी मध्यप्रदेश के उज्जैन में निवासरत है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसपी डी रविशंकर के निर्देश पर कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के नेतृत्व में जशपुर पुलिस की टीम ने, मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से आरोपित दिनेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में विभिन्ना व्यक्तियों से करोड़ों रूपये की ठगी की है। इनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़, दुर्ग, बलौदाबाजार, धमतरी, रायपुर एवं मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन एवं मण्डीदीप के थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार हैं, लगातार पता-तलाश की जा रही है।

कई जिलों में भी की करोड़ों की ठगी
एसपी डी रविशंकर ने बताया कि इस चिटफंड कंपनी ने जशपुर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 19 लाख 15 हजार 311 रूपए, दुर्ग जिले में 2 करोड़ 57 लाख, धमतरी जिले 1 करोड़ 10 लाख की ठगी किया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, आर. 406 गोविन्द यादव, आर. संजय लकड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button