चुनाव के करीब दो साल पहले ही चुनावी सरगर्मी की हुई शुरूआत एक नया पाटी का गठन

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक पार्टियों का गठन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिले के लवन में समाजसेवी विनोद पटेल की अगुवाई में अपना पार्टी का गठन हो गया है। लवन में आयोजित इस पार्टी का गठन कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष विनोद पटेल, उपाध्यक्ष साहेबलाल, संजोजक ओमप्रकाश रात्रे, राजेन्द्र कुमार साहू, खम्हन लाल यादव, सुशील कुमार, नरेन्द्र पैकरा, रामप्रताप प्रमुख रूप से मौजुद रहे। पार्टी के गठन के मुख्य उद्देश्य शिक्षा, रोजगार, न्याय, स्वास्थ, गरीब, किसान, मजदूर सहित आदि मुलभूत समस्याओं को लेकर नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पटेल ने आगे बताया कि आगामी छत्तीसगढ़ लोकसभा की 11 सीटों और विधानसभा की 90 सीटों पर अपना पार्टी का उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जायेगा। क्षेत्र में इस प्रकार की राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी का गठन होने से क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुकानों, होटलों, पान ठेलों सहित प्रमुख जगहों पर अपना पार्टी का गठन होने पर लोगों में आपस में राजनीतिक मुद्दो को लेकर चर्चा का दौर बना हुआ है। अपना पार्टी का प्रमुख उद्देश्य सभी वर्गो को सामान शिक्षा, स्वास्थ सेवाओं की उचित व्यवस्था, बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, गरीब, किसान, मजदूरों के हितों में काम करना और प्रदेश और देश की जनता के मुलभूत समस्याओं का उचित निराकरण करना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button