चुनाव से पहले यूपी को दहलाने की साजिश नाकाम, PAK मॉड्यूल के 2 आतंकी समेत 6 गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को आतंक के खिलाफ अभियान में एक बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के ISI और अंडरवर्ल्ड मॉड्यूल से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है.
आतंकियों ने पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान प्रायोजित टेरर मॉड्यूल के दो आतंकियों की ट्रेनिंग पड़ोसी मुल्क में ही हुई थी. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. पाकिस्तान ट्रेंड आंतिकयों के नाम ओसामा और जिशान बताए जा रहे हैं. शुरुआती जानकारी में निकलकर सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव से पहले वहां किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग थी.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आतंकी पूरे देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे. ये आतंकी विस्फोट करने की योजना बना रहे थे साथ ही टारगेट किलिंग के जरिए नामी लोगों को भी निशाना बना सकते थे. पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से आईईडी और आरडीएक्स (RDX) भी बरामद किया गया है और इनमें से दो आतंकियों का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से बताया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार सुबह एक साथ कई राज्यों में छापेमारी की गई थी. इसके बाद एक संदिग्ध समीर को महाराष्ट्र से जबकि दो आतंकियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये मस्कट के रास्ते पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गए थे और इसके बाद भारत में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे. इनको डी कंपनी की लगातार मदद दी जा रही थी और लॉजस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया जा रहा था.
नवरात्र और रामलीला में ब्लास्ट की साजिश
पुलिस ने बताया कि त्योहारों के सीजन में ये आतंकी देश के अलग-अलग हिस्सों में IED ब्लास्ट करने की प्लानिंग में थे. पुलिस ने बताया कि दहशरा और नवरात्र के दौरान ये देश में धमाके कर सकते थे साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में ही बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी. पुलिस के मुताबिक आतंकी दो गुट बनाकर ऑपरेट कर रहे थे जिसमें एक का काम फंडिंग जुटाना और दूसरे गुट का काम हथियार मुहैया कराना था.
इन गिरफ्तारियों पर उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज समेत चार जिलों में छापेमारी के बाद आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में IED को डिफ्यूज किया गया था और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी छापेमारी की जा रही है. साथ ही मामले की जांच हो रही है.