चुनौती स्वीकार करो जरूर मिलेगी लक्ष्य == विधायक प्रकाश नायक

आप की आवाज
*चुनौती स्वीकार करो जरूर मिलेगी लक्ष्य-प्रकाश नायक*
*रायगढ़ विधायक ने कोड़ातराई में छात्राओं को किया सायकल वितरण
रायगढ़ ===जीवन में आगे बढ़ने के लिए चुनौतियों का होना भी बहुत जरूरी है।चुनौती स्वीकार करने से ही लक्ष्य प्राप्त होती है।हमारी भूपेश सरकार छात्राओं को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
    उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोड़ातराई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यम विद्यालय में आयोजित सायकल वितरण कार्यक्रम में कही।
स्कूल परिसर में शुक्रवार को दोपहर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने कक्षा 9 वी की 39 छात्राओं को सायकल वितरित कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर विधायक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार छात्राओं को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतर काम कर रही है जिसका परिणाम आज सभी के समक्ष है।कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज छात्राएं शिक्षा व खेलकूद सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है जो हम सभी व समाज के लिए बहुत खुशी की बात है।विधायक ने कहा कि इंसान को आगे बढ़ने के लिए मेहनत व लगन कि जरूरत होती है उन्होंने अपनी जीवन से जुड़ी कुछ बातों को वहाँ उपस्थित छात्राओं से साझा किया और कहा कि लक्ष्य पाने के लिए चुनौतीयों को स्वीकार करना जरूरी है।इस मौके पर रायगढ़ विधायक ने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप लोग निरंतर आगे बढ़ते हुए अपनी क्षेत्र व रायगढ़ जिले का नाम रौशन करें।
यहाँ आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुसौर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल,पुसौर जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुशील भोय,उपाध्यक्ष गोपी चौधरी,बीईओ दिनेश पटेल,सरपंच कोड़ातराई पद्मलता चौहान,भोज नायक,जगदीश सर जनपद सदस्य बैजंती नायक,प्रभारी प्रचार्या सनत चौधरी,प्रधान पाठक,आर के महंत,शिक्षिका उमा ठाकुर,राशिनी देवांगन,श्वेता ढोबले,अन्नपूर्णा देवांगन सहित अन्य शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button