चोरी एवं लूट के मामले में दो आदतन अपराधी गिरफ्तार

.
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

रायपुर। आज दिनांक को रायपुर पुलिस ने दो आदतन आरोपी गजेंद्र उर्फ पप्पू साहू अपने दोस्त रोशन शर्मा के साथ अपने मामा के घर ग्राम छत और आने का योजना बनाकर मोटरसाइकिल स्कूटी पेप से आ रहे थे तथा रास्ते में ही लूटपाट करने की योजना बनाएं तथा इसी योजना अनुसार सर्वप्रथम सिंधी कैंप तिल्दा से प्रार्थी पंकज टहिल्यानी की एक्टिवा क्रमांक CG 04 NF 4319 कीमती 50000/₹ को चोरी कर ग्राम कोटा पहुंच कर प्रार्थी दुर्गेश यदू के मुर्गा दुकान पर प्रार्थी को अकेला पाकर उसके गर्दन में चाकू टीका कर डरा धमका कर उससे विवो कंपनी का मोबाइल कीमती 13500/-₹ रुपए तथा 120/-₹ नगदी रकम तथा रात्रि में वापस रायपुर जाने के दौरान घटनास्थल शौर्य स्पंज आयरन के पास किरना में प्रार्थी मनोज साहू को भी पेट में चाकू टीकाकर मारपीट करते हुए चाकू से डरा धमका कर उससे एक नग नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाइल कीमती 1240/- रुपये चांदी का लॉकेट गिनती 1000/-₹ वह पीतल की एक नाक अंगूठी कीमती 100/- रुपये को लूट कर भाग गए थे तीनों प्रार्थियों की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम पता तलाश में लिया गया पतातलाश क्रम में साइबर सेल की मदद से एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया पूछताछ के आधार पर आरोपियों के कब्जे से चोरी एवं लूट की कुल मशरुका 1,01,740/-₹ बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उपरोक्त कार्यवाही श्री अजय कुमार यादव उमनि/वपुअ महोदय रायपुर के निर्देशन में श्री लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रायपुर एवं श्री के0 बी0 द्विवेदी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रायपुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक शरद चन्द्रा, उप निरीक्षक रनेश सेठिया, विक्रांत सुरेश कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा ,प्रधान आरक्षक हिरेन्द्र वर्मा ,आरक्षक जितेंद्र साहू ,तरुण वर्मा, महेन्द्र वर्मा ,संदीप सिंह, के द्वारा किया गया। उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा चोरी एवं लूट की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से बड़ी मेहनत व लगन से अज्ञात आरोपीगण से लूट की मशरुका बरामद करने व आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button