चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को किया गिरफ्तार

घरघोड़ा पुलिस ने दो सक्रिय चोर और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को किया गिरफ्तार


रायगढ़, 17 अगस्त 2025। घरघोड़ा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की संपत्ति, घटना में प्रयुक्त वाहन और नकदी जब्त की।

घटना

ग्राम कुर्मीभौना निवासी दम्बोदर बेहरा (43 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पोरडी स्थित खेत में निर्माणाधीन शेड के लिए रखे 85 नग लोहे के पाइप (कीमत लगभग ₹40,000) 15-16 अगस्त की रात चोरी हो गए। इस पर अपराध क्र. 207/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ढोरम बाईपास रोड में घेराबंदी कर दो संदिग्धों—

  1. प्रेमसिंह राठिया उर्फ पिंटु (26 वर्ष)
  2. प्रदीप यादव (23 वर्ष)

को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने पाइप चोरी कर कबाड़ी बादशाह शेख (20 वर्ष), निवासी नावापारा घरघोड़ा, को ₹1000 में बेचने की बात स्वीकार की। बादशाह शेख को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने चोरी का सामान खरीदने की पुष्टि की।

जब्ती

  • 85 नग लोहे के पाइप (कीमत लगभग ₹40,000)
  • बिना नंबर की TVS एक्सल मोटरसाइकिल
  • तराजू व बाट
  • नकदी ₹800

गिरफ्तार आरोपी

  1. प्रेमसिंह राठिया उर्फ पिंटु पिता जागरसाय राठिया (26 वर्ष), ग्राम पोरडी
  2. प्रदीप यादव पिता जगतराम यादव (23 वर्ष), ग्राम पोरडी
  3. बादशाह शेख पिता पियारूल हक (20 वर्ष), मूल निवासी मुर्शिदाबाद (प.बं.), हाल-नावापारा घरघोड़ा (कबाड़ी गोदाम संचालक)

पुलिस टीम

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई रामसाजीवन वर्मा, आरक्षक प्रदीप तिगा, दिनेश सिदार और उद्यो पटेल की अहम भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button