
आप की आवाज
एक युवक रात्रि गस्त के दौरान चोरी की तांबा पाइप के साथ पुलिस गिरफ्त में ,जूटमिल पुलिस कार्रवाई कर भेजी जेल
रायगढ़== दिनांक 26-27/02/2022 की रात्रि जूटमिल स्टाफ द्वारा रात्रि गस्त दौरान तांबा पाइप के साथ एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया । युवक से पूछताछ करने पर *ओमप्रकाश यादव पिता स्वर्गीय राजू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी अजीत पेट्रोल पंप के पीछे आवाज प्लांट ए ब्लॉक – 6 अमलीभौना चौकी जूटमिल रायगढ़* का रहने वाला बताया । गस्त स्टाफ द्वारा रात्रि तांबा पाइप लेकर घूमने का कारण पूछे जाने पर युवक चुप्पी साध गया, युवक के पास रखा तांबा पाइप चोरी का होने के संदेह पर युवक के पास रखा करीब 10 किलो वजनी तांबा पाइप कीमती 4000 रूपये का जप्त कर आरोपी पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई कर आज दिनांक 27.02.2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । चौकी प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र परिहार, आरक्षक गणेश पैकरा, प्रदीप मिंज एवं विक्रम सिंह की अहम भूमिका रही है ।