
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रम्हचारिणी की हुई पूजा-अर्चना
रायगढ़.
नवरात्र के नौ दिनों तक चलने वाले शक्ति की अराधना के इस पर्व में माता के अलग-अलग रुपों की पूजा की जाती है। जिसका माहौल शहर सहित ग्रामीण अंचलों में देखने को मिलता है, लेकिन पिछले वर्ष से देश सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण देवी भक्तों को मंदिर जाने की अनुमती नहीं है, ऐसे में भक्त या तो मंदिर के बाहर पूजा कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग घर में ही माता का ध्यान रखकर अपनी मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना कर रहे हैं। इस साल फिर से कोरोना का दूसरा लहर तेजी से फैलने के कारण जिला प्रशासन द्वारा १४ अप्रैल से सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया है नवरात्र वेदों के अनुसार ब्रह्म का अर्थ है इससे नवरात्रि में दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-उपासना की जाती है। मां ने भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। इस कठिन तपस्या के कारण इस देवी को ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया है जिसकी पूजा आज की जा रही है