चोरी की मोटर सायकल सहित दो आरोपी गिरफ्तार,

सूरजपुर-आपकी-आवाज/ मोहिबुल हसन(लोलो)….. ग्राम बांसापारा निवासी सतीश साहू ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 जून को अपने पिता के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीबी 2931 को लेकर शिवप्रसादनगर के साप्ताहिक बाजार गया था जहां मोटर सायकल खड़ा कर बाजार करने गया और वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां पर नहीं था। प्रार्थी की रिपोर्ट अज्ञात चोर के विरूद्व धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने मोटर सायकल चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस मोटर सायकल चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त चोरी की मोटर सायकल कल्याणपुर निवासी रमेश वासुदेवा और उसके भाई राजकुमार बासुदेवा के पास है। पुलिस ने दोनों संदेहियों को तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत करीब 35 हजार रूपये को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, आरखक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमरेन्द्र दुबे व सुरेश साहू सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button