
किसानों को सिंचाई के लिए बिजली विभाग ने थमा दिया घरेलू कनेक्शन, अब भेज रहे मनमाना बिजली बिल
ग्वालियर: जिले के कई इलाके में किसानों के पास ज्यादा बिजली बिल पहुंच रहे हैं। इसको लेकर किसान सभा के कार्यकर्ता और सीपीएम के नेताओं ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया। जमकर नारेबाजी की। किसान और कार्यकर्ता मंत्री के बंगले के बाहर धरने पर बैठ रहे।
हालांकि उस समय मंत्री अपने बंगले पर नहीं थे। फोन पर बातचीत करते हुए उन्होंने किसान नेताओं को भरोसा दिलाया कि आकर जरूर बात करेंगे।
बता दें कि ग्वालियर जिले के गिरवाई, अजयपुर, वीरपुर सहित महेशपुरा, बेलदारपुरा के करीब 500 से ज्यादा किसानों पर बिजली विभाग मनमानी कर रहा है। किसानों को सिचाई के लिए फिक्स चार्ज पर पम्प कनेक्शन दिए जाते हैं, लेकिन किसानों को घरेलू बिजली कनेक्शन दे दिए गए हैं। इस कारण क्षेत्र के किसानों के ऊपर भारी भरकम बिजली बिल आ रही है।