चोरी के अलग-अलग 2 मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार…

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-मानिकपुर चौकी थाना कोतवाली कोरबा की टीम ने चोरी के अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में विशाल यादव, राजू चक्रधारी, प्रभात दास, और एक नाबालिक बालक शामिल है

कोतवाली थाना प्रभारी लखन लखन लाल पटेल ने बताया कि प्रार्थी विकास कुमार यादव पिता मुन्ना सी यादव उम्र 23 वर्ष सा0 15 ब्लॉक एसईसीएल थाना कोतवाली के द्वारा चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन सूचना पत्र दर्ज कराया कि यह राजस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी में पिछले 2 वर्ष से सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहा है। दिनांक 27/05/ 2021 को प्रार्थी का रात में 8:00 बजे से दिनांक 28/05/ 2021 के सुबह 8:00 बजे तक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैंप में ड्यूटी था। यह अपनी ड्यूटी कर रहा था। दिनांक 28/05/ 2021 केरात 3:30 बजे के आसपास केम में खड़ी लोडर क्रमांक सीजी 13 एल 5815 एवं ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एबी 1652 के पास कुछ व्यक्ति का हरकत होने जैसा आवाज आया तब वहां पर ड्यूटी कर रहे चौकीदार फुल शंकर के साथ जाकर देखा तो उक्त वाहनों के पास अलग-अलग 35 लीटर वाले प्लास्टिक के जरकिन में भरा हुआ कुल 70 लीटर कीमती 6300 रूपये का डीजल कोई स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एजी 1449 में लेकर जा रहे थे।जिसे चौकीदार फुल शंकर के द्वारा रुकवाया गया परवाह नहीं रुके चौकीदार ने उनका चेहरा देख लिया। जोधा दारू खोर के विशाल यादव मानिकपुर का राजू चक्रधारी और जमनी पाली दरी का प्रभात दास थे। जो तीनों मिलकर एक राय होकर काम में खड़ी लोडर एवं टेलर से डीजल को जरकिन में भरकर चोरी कर ले गए थे। का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। कि प्रार्थी के आवेदन पत्र पर प्रथम सूचना दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

➡️ इसी प्रकार दूसरा मामला
प्रार्थी राकेश विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय रामनाथ विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष सा0 प्लाट नंबर 1 आर एस एस नगर चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली कोरबा ने चौकी उपस्थित आकर सूचना दर्ज कराया कि आज से करीब 1 वर्ष पूर्व इंदर साइकिल स्टोर पावर हाउस रोड कोरबा से हीरो कंपनी का बिग डैडी साइकिल को ₹23000 हजार में खरीदा था। लॉक डाउन होने के कारण उक्त साइकिल को अपने मकान के पोर्च में ही खड़ा करता था।

जो दिनांक 23/05/2021 के रात 10:00 बजे के आसपास मैं अपने मकान में सोने चला गया। दिनांक 24/05/ 2021 के सुबह 6:00 बजे के आसपास उठा और बाहर आकर देखा कि साइकल पोर्च में खड़ा नहीं था जिसे दिनांक 30/05/2021 तक पता करते रहा कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

लगातार क्षेत्र में बढ़ती चोरी के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सक्षम प्रस्तुत करने का निर्देश प्राप्त हुआ तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में तथा उप निरीक्षक अशोक पांडे चौकी प्रभारी मानिकपुर सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी चौकी मानिकपुर हमरा आरक्षक अशोक पाटिल आरक्षक आलोक टोप्पो आरक्षक जयप्रकाश यादव आरक्षक हे राम चौहान आरक्षक गोपीराम दिव्य की 2 टीम तैयार किया गया।

घटनास्थल तथा आसपास के क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय कर जानकारी एकत्र करें तथा पूर्व में अपराध में चालान हुए आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र करें एवं दूसरी टीम को सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन हेतु टास्क दिया गया था। विवेचना कारवाही के दौरान मुखबिर की सूचना तथा सीसीटीवी में चोरी के साइकिल को दो व्यक्ति ले जाते दिखाई दे रहा है जिसे ज्ञान अध्ययन कर जानकारी प्राप्त हुआ कि पूर्व में चोरी के प्रकरण में चालान हुए आरोपी साहिल लहरें के रूप में पहचाना गया। मुखबीर से प्राप्त सूचना एवं सीसीटीवी से प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल लहरें एवं विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो दिनांक घटना समय को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की मशहूर का साइकिल कीमती 23000 हजार रुपए को बरामद किया जाकर आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत निरोध कर न्यायालय अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसी प्रकार डीजल चोरी के मामले में आरोपी विशाल यादव, राजू चक्रधारी एवं प्रभात को पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए डीजल 75 लीटर एवं चोरी में उपयोग किए गए स्कूटी प्लेजर क्रमांक सीजी 12 एजी 1449 को आरोपियों से बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक लखन लाल पटेल, के नेतृत्व में उप निरीक्षक अशोक पांडे, सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी, आरक्षक अशोक पाटले, आरक्षक आलोक टोप्पो ,आरक्षक जयप्रकाश यादव ,आरक्षक हे राम चौहान, आरक्षक गोपीराम दिव्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

फरीदाबाद (ब्यूरो) : क्राइम ब्रांच उचागांव की टीम ने चोरी के अलग-अलग मुकदमों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में अमजद, सागर, नरेश उर्फ नरशी, नरेश उर्फ हड्डल का नाम शामिल है। आरोपी अमजद उर्फ एंगल पुत्र याशिन गांव कुरेशी पुर का रहने वाला है जिसके खिलाफ चोरी के तहत थाना सेक्टर 7 में 2 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आरोपी से 1 इक्को गाड़ी व एक मोबाइल फोन रिकवर किया गया है। आरोपी सागर पुत्र अशोक, नन्गला ईनकलेव पार्ट 2 का रहने वाला है जिसके खिलाफ थाना सूरजकुंड में चोरी की धारा के तहत 1 मुदकमा दर्ज है

जिसमें आरोपी से 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपी नरेश उर्फ नरशी पुत्र हरकेश गांव पन्हेडा का रहने वाला है जिसके खिलाफ चोरी व अवैध हथियार की धाराओं के तहत थाना सिटी बगबगढ़ में 2 व थाना सेक्टर 7 में 1 मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी से 1 देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस तथा 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी नरेश गांव चन्दावली का रहने वाला है जिसके खिलाफ थाना आदर्शनगर में चोरी की धारा के तहत 1 मुकदमा दर्ज है जिसमें 1 स्कूटी बरामद की गई है। पूछताछ करने पर सामने आया कि सभी आरोपी नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button