छत्तीसगढ़न्यूज़लैलूंगा

चोरी के संदेह पर आरोपी के कब्जे से एक ट्रक सहित लगभग 10 टन लोहे का सामान किया गया जप्त

प्रेस नोट
दिनांक 27.08.2023
थाना लैलूंगा जिला रायगढ़

रायगढ़* बीती रात्रि मुखबीर से सूचना मिली की लोहे की कबाड़ से भरा एक छह चक्का ट्रक जो पत्थलगांव से लैलूंगा होते हुए पूंजीपथरा की ओर जा रहा है सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ व एसडीओपी धरमजगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर लैलूंगा से घरघोड़ा जाने वाली मेन सड़क कोतबा चौक लैलूंगा के पास घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक CG14D 0820 को रोक कर चेक करने पर अवैध कबाड़ का सामान लोड मिला ड्राइवर का नाम पूछने पर अपना नाम दिलीप कुमार भारद्वाज पिता जगतु राम भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी भूडूपारा पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया जिन्हें उक्त ट्रक में लोड लोहे की टुकड़ा सरिया एंगल टीना कबाड़ समान के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो वैध दस्तावेज का नहीं होना बताया जिनके कब्जे से एक छह छक्का ट्रक जिसमे लगभग 10 टन भरी हुई कबाड़ कीमत लगभग ₹200000 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रामरतन भगत आर राजू तिग्गा, प्रमोद भगत की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button