
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ दिनों पहले ही मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। इस फीचर के जरिए आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को प्राइमरी फोन के अलावा, चार अन्य डिवाइसेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह भी है कि बाकी डिवाइस पर व्हाट्सएप चलाने के लिए आपके प्राइमरी डिवाइस में इंटरनेट एक्टिव होने की भी जरूरत नहीं है।
हालांकि, जिस एक चीज का आपको खास ख्याल रखना है वह इसकी Link Devices सेटिंग है। अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट कई जगहों पर लॉगिन है, तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है। अगर कोई दूसरा व्यक्ति इनमें से किसी भी डिवाइस को इस्तेमाल करता है, तो आपकी व्हाट्सएप चैट भी पढ़ी जा सकती हैं। मल्टी-डिवाइस फीचर के चलते अकाउंट लंबे समय तक लॉगिन रह सकता है। इस समस्या से बचने के लिए व्हाट्सएप में एक Unlink Devices का फीचर मिलता है। आइए जानते हैं कैसे करें डिवाइस को अनलिंक-