चोरी जैसे अपराधों पर रोक लगाने व संदिग्धों की जांच हेतु जशपुर पुलिस कर रही जिले के सभी थाना क्षेत्र में लॉज, होटल एवं ढाबों की चेकिंग

SSP के निर्देश पर की जा रही है कार्यवाही

संदिग्ध मुसाफिरों की ली जा रही है जानकारी, जिले में आमद के कारण की, भी पुलिस कर रही है जांच, संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस करेगी कठोर कानूनी कार्यवाही

होटल/लॉज मालिकों को दिए जा रहे निर्देश कि वैध आईडी प्रूफ के बिना न दे संदिग्धों को अपने होटल/ लॉज में रुकने

किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर, तत्काल करें पुलिस को सूचित

होटल/ढाबों में शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन कराने या करते पाए जाने पर पुलिस करेगी कार्यवाही

गौरतलब है कि जशपुर पुलिस के द्वारा अपराधों की रोकथाम व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु, आज दिनांक को विशेष अभियान के तहत,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के मार्ग दर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्र के होटल, ढाबों लॉज, धर्मशाला, रैनबसेरा, फेरी वाले, डेरे वाले, व अन्य सार्वजनिक स्थानों में, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।

     उक्त चेकिंग का मुख्य उद्देश्य यह है कि, अधिकांशतः चोरी जैसे घटनाओं में, अंतर जिला व अन्तर राज्यीय गिरोह के शामिल होने की आशंका रहती है, बाहर से आने वाले ऐसे गिरोह,घटना घटित करने से पहले रेकी करने व वारदात के बाद छिपने के लिए होटल, लॉज, धर्मशाला, रैनबसेरा, इत्यादि का उपयोग करते हैं। अतः पुलिस के द्वारा ऐसे जगहों की चेकिंग कर उनके मालिकों को समझाइश दी जा रही है कि, किसी वैध दस्तावेज तथा उसकी सत्यता की जांच किए बिना , किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने यहां रुकने न दें, संभवतः वे अपराधी हो सकते हैं, साथ ही इस बावत भी होटल, लॉज मालिकों को निर्देशित किया जा रहा है कि अपने संस्थानों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

        चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा होटल, ढाबों के के मालिकों को समझाइश दिया गया है, कि अपने संस्थानों में असामाजिक तत्वों को अनावश्यक बैठने न देवें, न ही शराब पिलाए या बेचें, ऐसा करते पाए जाने पर पुलिस के द्वारा होटल मालिकों सहित संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से बाहर से आने वाले मुसाफिरों की जांच करें, साथ ही उनसे उनके पहचान संबंधी दस्तावेजों की, मुसाफिर रजिस्टर में एंट्री करते हुए, दस्तावेजों की सत्यता की जांच करे, संदिग्ध पाए जाने पर विधिवत कानूनी कार्यवाही करें।

    मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं को देखते हुए, संदिग्ध लोगों की चेकिंग हेतु अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही आम जनता से अपील है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर 9479193699 से व पुलिस अधिकारियों के नंबर से संपर्क कर सूचना देवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button