चोरों को सभी चोर नजर आते हैं = अनिल शुक्ला

*बीजेपी हार के भय से बौखलाई मतगणना पर दिए बयान असहनीय व निंदनीय -अनिल शुक्ला*

रायगढ 27 नवम्बर
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने भाजपा नेताओं द्वारा जताई गई आशंका जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पूर्व विधायक विजय अग्रवाल व बीजेपी नेता मुकेश जैन द्वारा यह कहा गया था कि भुपेश बघेल शासन द्वारा कॉउंटिंग के दौरान गड़बड़ी की जा सकती है उक्त बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जारी कर अनिल शुक्ला ने कहा कि चोरों को सभी चोर नजर आते हैं ।
अनिल शुक्ला ने कहा कि दरअसल प्रदेश के चुनाव में मुद्दाविहीन बीजेपी वाले अपनी होने वाली हार से इतना ज्यादा विचलित हो चुके हैं कि उनकी खीझ व बौखलाहट अब धीरे धीरे लोगों के सामने आने लगी है। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के आगे वहः खुद को बौना पाने लगे हैं और उनके मतगणना में बेलेट पेपर और ईवीएम में छेडछाड को लेकर दिए बयान से उनका आपा भी खोता दिखलाई पड़ रहा है और इसके साथ ही उनके सोचने समझने की शक्ति भी समाप्त हो गई है इसलिए ही दिमाग में भरे नफ़रती जहर को अपनी उलजुलूल बयानबाजी कर ये बाहर ला रहे हैं।
अनिल शुक्ला ने आगे कहा कि चूंकि इन्होंने ईवीएम और बैलट पेपर में गड़बड़ी की बात कही है तो इन्हें यह बताना उचित समझता हूं कि केंद्र में तो ईवीएम हैक होने की चर्चा में तो इनकी सरकार सुर्खियों में रह चुकी है जिसे लेकर आरोप प्रत्यारोप के कई मामले भी सामने आए थे वहीं 15 साल के रमन राज में इन्हें चुनाव जीतने का ऐसी ही शरारत पूर्ण कार्य करने का बड़ा लंबा अनुभव भी रहा होगाऔर 2018 में ये कामयाब नहीं हो पाए होंगे इसलिए चोर की दाढ़ी में तिनका होना स्वाभाविक है तभी इन्हेंअपने जैसे सभी चोर नहर आने लगे ।
अनिल शुक्ला ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 5 सालों में जो प्रदेश की जनता का भरोसा जीता है उससे हमे ईवीएम व बैलट पेपर में गड़बड़ी करने जैसे घृणित कृत्य की जरूरत नहीं पड़ने वाली क्योंकि कांग्रेस ने लोगों के दिलों में मोहब्बत के पैगाम के साथ अपनी जो जगह बनाई है उस कांग्रेस पार्टी को नफरती पार्टी के लोग हल्के फुल्के बयान देकर कभी पराजीत नहीं कर पाएंगे अब उनकी सत्ता में वापसी की मृगतृष्णा को कई पांच वर्षीय योजना के बाद मौका मिल सकता है।। अनिल शुक्ला ने आगे कहा कि जो आरोप भाजपा के तीनों नेता यथा उमेश अग्रवाल विजय अग्रवाल व मुकेश जैन प्रदेश की भुपेश सरकार पर लगा रहे हैं उसमें इन्होंने कांग्रेस के साथ ही निर्वाचन आयोग को भी संदेह के घेरे में लिया है जिसकी मैं गंभीरता पूर्वक कड़ी निंदा करता हूँ।अनिल शुक्ला ने आगे कहा कि रायगढ सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस परचम लहराने जा रही है और भरोसे की सरकार को बनने से कोई रोक नहीं सकता और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बगघेल ही पुनः प्रदेश की कमान थामने जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button