
चौकी सर्वमंगला पुलिस की कार्रवाई, डीजल व बैटरी चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार…
कोरबा: जिले में बढ़ते अपराध को रोकने एसपी भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में अपराध रोकने के कड़े निर्देश दिए. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं दर्री नगर पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में चौकी सर्वमंगला प्रभारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए डीजल व बैटरी चोरी के मामले में 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – चौकी सर्वमंगला क्षेत्रांतर्गत आज एक बड़ी सफलता मिली है.जिसमे डीजल व बैटरी चोरों पर कार्यवाही की गई है। जिसमे सर्वमंगला पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा-41(1-4)/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 27/07/2021 को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान बरमपुर नहर पूल के पास कुछ व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिले, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे उनका नाम पूछने पर अपना नाम- घनश्याम उपाध्याय उर्फ बबुआ पिता स्व. बसंतलाल उपाध्याय उम्र 34वर्ष, संदीप यादव पिता गणेशराम यादव उम्र 20वर्ष, वेंकटेश बरई पिता रामू बरई उम्र 20वर्ष, व सोनू खैरवार पिता स्व. सुदर्शन खैरवार उम्र 19वर्ष सभी निवासी- मोतीसागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा का होना बताये,
जिनके पास से 2 जरीकेन 35 लीटर वाले में डीजल भरा 70 लीटर, एवं 3 नग बड़ी बैटरी व 3 लोहे का रॉड मिला जिनसे उक्त संपत्ति के संबंध में पूछताछ करने पर एसईसीएल कुसमुण्डा खदान से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी कर लाना बताये। पकड़े गये आरोपियों से पृथक पृथक मेमोरेण्डम कथन लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से प्राप्त संपत्ति 70 लीटर डीजल, 3 नग बड़ी बैटरी व 3 लोहे का रॉड जिसकी कीमत लगभग 35000 रूपये जप्त कर,आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा उनके अन्य फरार साथियों की पता तलाश जारी है। चौकी सर्वमंगला क्षेत्रांतर्गत लगातार तांबा, डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी. नवल साव, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, लक्ष्मीप्रसाद रात्रे, आरक्षक रामविलास चौहान, पवन सिंह, अजय महिलांगे, सैनिक सुखनंदन टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।