
जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के छठ घाट की साफ-सफाई जोरों पर है, आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत बगीचा अंतर्गत मुख्य रूप से तीन जगहों पर छठ व्रतियों द्वारा छठ किया जाता है जिसमें से डोड़की नदी मेन रोड पुलिया के पास, सोनी पारा नदी किनारे एवं भट्टी कोना नदी के किनारे छठ किया जाता है, जहां आज नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई किया गया, साफ-सफाई अंतर्गत छठ घाट में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, वार्ड क्रमांक सात के पार्षद एवं समाजसेवी श्रीमती गीता सिन्हा नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सहित सफाई कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई किया गया।
कल नहाए खाए से शुरू होगा छठ महापर्व
नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ जिसमें पवित्रता और शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है. कल से नहाय खाय से शुरु होकर 4 दिनों तक छठ महापर्व का आयोजन होगा। यह शुद्धता और पवित्रता का पर्व माना जाता है। इसमें साफ सफाई के साथ तन और मन की भी साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है. वहीं पहले दिन नहाए खाए में छठ व्रती कद्दू की बनी सब्जी को खाती हैं. आज बगीचा के सब्जी मार्केट में कद्दू की खरीदारी करने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नहाए खाए के दिन कद्दू खाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसी मान्यता है कि कद्दू पवित्र और सात्विक भोजन है. जिस वजह से छठ व्रती इसे ग्रहण करती हैं. वहीं इसके वैज्ञानिक कारण यह है कि कद्दू सुपाच्य भोजन है जिससे व्रती को कोई परेशानी नहीं होती है. इसलिए आज के दिन कद्दू खाया जाता है।



