
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के विमान हादसे में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का पार्थिव शरीर शाम सात बजकर 40 मिनट पर पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा। श्रद्धांजलि समारोह साढ़े आठ बजे से निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि रात नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीडीएस बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देंगे।
सीडीएस बिपिन रावत की याद में श्रद्धांजलि समारोह साढ़े आठ बजे शुरू होगा। कुछ ही देर में बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का पार्थिव शरीर सेना के विमान के जरिए पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा। पीएम मोदी रात करीब 9 बजे दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीन सेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।