
मामला कोरिया जिला के बैकुंठपुर का है जहां फेसबुक में एक वीडियो वायरल हुआ है वीडियो 22 जनवरी का बताया जा रहा है । वीडियो में दुकानदार को धमकी दे रहा व्यक्ति रमन सरकार में श्रम मंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता भैयालाल राजवाड़े हैं।
पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार से बीजेपी के पूर्व श्रम मंत्री के कार्यकर्ता से कुछ कहासुनी हो गया
झगड़े के बाद पूर्व श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े दुकानदार के पास कुछ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए और अपना राजनीतीक रसूख दिखाते हुए उस गरीब दुकानदार को धमकी देने लगे और गाली गलौज करने लगे वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि तुम्हे यहाँ जीने खाने का हक़ नहीं है बिहार मे जाकर रहिये जाओ वहां जियो खाओ
वीडियो में आप साफ़ सुन सकते हैं कि किस तरह बीजेपी के पूर्व श्रम मंत्री पुलिस की मौजूदगी में दुकानदार को यह भी धमकी दे रहे हैं कि मेरे रहते तुम यहाँ नही जी खा सकते सुबह लात मरूंगा रात लात मरूंगा।
और दुकान दार के साथ गाली गलौज भी करते नजर आ रहे हैं