
छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरूक्षेत्र के प्रमोशन के लिए लवन पहुंचे करण खान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरूक्षेत्र के प्रमोशन के लिए करण खान 10 अगस्त की दोेपहर 3 बजे लवन पहुंचे। सबसे पहलेे फिल्म के नायक करण खान ने अपनी प्रचार वाहन को अहिल्दा तिराहा पर खड़ा किया। जंहा दर्शको से फिल्म के प्रमोशन के लिए चर्चा किया। सभी दर्शकों को 12 अगस्त शुक्रवार को फिल्म के प्रमोशन होने के बारे में बताया गया। करण खान ने कहा कि इस फिल्म से युवा छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में जानेंगे। इसके अलावा फिल्म में भरपूर काॅमेडी, व एक्शन दिखाया गया है। यह फिल्म दो भाईयों की कहानी पर बनी फिल्म है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में जितने भी रोमांटिक फिल्में आई है, उनमें से थोंड़ा हटके कुरूक्षेत्र को फिल्माया गया है। अभिनेता ने बताया कि यह कुरूक्षेत्र फिल्म 12 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों पर लगेगी। उन्होने बताया कि ट्रेलर व गाना यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखकर दर्शकों में काफी उत्सुकता भी देखी जा रही है। फिल्म पारिवारिक होने के साथ-साथ ही फुल एक्शन ड्रामा फिल्म है। अभिनेता ने बताया कि 10 अगस्त को फिल्म के प्रमोशन के लिए रायपुर से सीधे लवन पहुंचेे है। जिसके बाद कसडोल, शिवरीनारायण व बिर्रा भी प्रमोशन के लिए जाएंगे। फिल्म प्रमोशन के लिए तैयार है। आप सभी 12 अगस्त को नजदीकी सिनेमा घरों में देेखने के लिए जरूर पहुंचे कहकर अभिनेता के द्वारा आव्हान किया गया।