छत्तीसगढ़न्यूज़बॉलीवुड

छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदही हुई रिलीज, निहारिका टाॅकिज में शाे के बीच फिल्म स्टार काे अपने बीच पाकर दर्शक हुए गदगद…

दिलीप कुमार वैष्णव
काेरबा छत्तीसगढ़ – सिद्धेश्वरम मूवीज एंड इंटरटेनमेंट, सतीश प्रोडक्शनएक्स व 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन, मनीष मानिकपुरी प्रेजेंट छतीसगढ़ी फ़िल्म वैदेही शुक्रवार काे रिलीज हाे गई। शहर के निहारिका टाॅकिज में दूसरे दिन के शाे के दाैरान शनिवार काे फिल्म प्रमाेशन के लिए फिल्म स्टार समेत पूरी टीम पहुंची। जिन्हाेंने दर्शकाें के साथ मुवी देखा। शाे के बाद वे दर्शकाें के बीच माैजूद रहे। शाे के बाद वे दर्शकाें के रिस्पांस जानने व उनसे बातचीत के लिए टाॅकिज परिसर में माैजूद रहे। फिल्म के कहानी व कलाकारी समेत गानाें से पहले ही फिल्म स्टार व पूरी टीम से आकर्षित दर्शकाें ने फिल्म व पूरी टीम के कलाकारी की जमकर तारिफ की। उन्हाेंने बताया कि फिल्म खूब पसंद आई। युवाओ के अलावा महिलाएं, युवतियां, बच्चे व बड़े-बूढ़े भी कलाकाराें के साथ फाेटाे व सेल्फी लेने में आगे रहे।

फिल्म काे मिल रहा बेहतर रिस्पांस
फिल्म के प्रमाेशन करने पहुंचे पूरी टीम ने बताया कि फ़िल्म के सभी गाने दर्शको के दिलो जबान पर छाए हुवे है। जय-जय श्री राम, जिया लागे रे, मनपछीनी, पो पो पो, गानों में खासकर युवतियां, महिलाएं अलग-अलग तरीको से रिल्स बना रहे है। फ़िल्म का ट्रेलर भी दर्शको द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। प्रदेश में शुरूआत के दाे दिनाें की स्थिति देखकर लग रहा है कि फिल्म को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।

अलग ही स्क्रीप्ट पर तैयार की गई है फिल्म
वैदही फ़िल्म के लेखक निर्देशक गंगा सागर पंडा ने बताया कि पहली बार अलग ही स्क्रीप्ट से हमारी फ़िल्म “वैदेही” बनाई गई है। जिसमें महिलाओं की अपनी बात रखने के लिए माैका मिले। फ़िल्म निर्माण में एक और खासियत यह है कि शूटिंग से पहले अभिनेता पुरन किरी द्वारा सारे कलाकारों का 14 दिनों का वर्कशॉप भी लिया गया था। फ़िल्म में मुख्य किरदार नायक के रूप में एवरग्रीन विशाल, नायिका श्रद्धा पनिग्रही एवं काजल सोनबेर, बेहतरीन किरदारों में रवि साहु, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, नीरज उइके, सागर पंडा, अंजली सिंह, दिव्या नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, काजल कौशिक, संपदा मानिकपुरी, विक्रम राज फ़िल्म में अपना जलवा दिखाया है।

पर्दे के पीछे इनकी भूमिका है अहम
लेखक निर्देशक गंगा सागर पांडा ने बताया कि फ़िल्म में प्रोड्यूसर सीके पटेल, को -प्रोड्यूसर-सतीश जादवानी, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर स्वाति मानिकपुरी है। कैमरा (डी ओ पी) प्रोजेक्ट डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह का है जिसमे बेहतरी फ़िल्मकान दिखाई दिया है। म्यूजिक परवेज खान, तोशांत कुमार, मोनिका वर्मा सोमदत्त पंडा ने दिया है। फ़िल्म में एडिटर रितेश दास, म्यूजिक एंड बैकराउंड स्कोर सोमदत्त पंडा, गीत नवल दास मानिकपुरी, मनमोहन सफर एवं संजय मैथली का है। अनुराग शर्मा, तोषन्त कुमार, ओमेश, मोनिका वर्मा, करिश्मा खान ने अपनी आवाज से गानों को कर्णप्रिय बनाया है। ऑडियोग्राफ़ी नीरज वर्मा (श्रेष्ठा स्टूडियो), आर्ट डॉयरेक्टर बेनेडिक्ट फ्रांसिस, वही एक्शन संजू यादव, एसोसिएट डॉयरेक्टर बॉबी सोनी, प्रोडक्शन राजू नागरची, प्रोडक्शन मैनेजर(सिद्धेस्वरम मूवीज एंड एंटरटेनमेंट) हेमन्त पटेल, फिल्म के म्यूजिक राइट्स, एस.आर के म्यूजिक CG से जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button