छत्तीसगढ़ आयुष कर्मचारी विकास संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की वर्ष की प्रथम बैठक साईं श्रद्धा होटल में

छत्तीसगढ़ आयुष कर्मचारी विकास संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की वर्ष की प्रथम बैठक दिनांक 8 -1- 2023 को होटल साईं श्रद्धा में रखा गया जिसमें समस्त जिलों के जिला शाखा अध्यक्ष गण उपस्थित रहे इसमें जिला स्तर की समस्याओं हेतु चर्चा की गई जिसमें अंशकालीन स्वच्छक कर्मचारियों को पूर्णकालिक ,फार्मासिस्ट संवर्ग का वेतनमान संशोधन एवं पदोन्नति के पद सृजन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पदोन्नति के अवसर पंचकर्म सहायक संवर्ग का वेतनमान संशोधन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का श्रेणी परिवर्तन ,विभाग से नियमित कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से नियुक्त कर्मचारियों को
अस्थाई सदस्य मानकर नियमित किया जाना। आयुष विभाग के लैब टेक्नीशियन का पद परिवर्तन कर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजीस्ट किए जाने की मांग को शासन एवं प्रशासन स्तर पर रखने की बात कही गई इस प्रांतीय बैठक में छत्तीसगढ़ आयुष कर्मचारी विकास संघ के प्रांताध्यक्ष श्री पोषण वर्मा जी प्रांतीय सचिव श्री हरबंस कुर्रे उप प्रांताध्यक्ष हेमशंकर श्रीवास एवं श्री अशोक उपाध्याय प्रांतीय महासचिव श्री रविशंकर श्रीवास एवं शंकर लहरे कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री भगत राम धृतलहरे प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री आशीष पांडे प्रांतीय संगठन सचिव श्री लीलाराम साहू रायगढ़ जिला अध्यक्ष श्री सखाराम निराला सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं विजय बेहरा श्री शैलेश कुमार नरोत्तम मरावी अजीत गुप्ता संतोष कर्ष श्रीमती वृन्दावती पटेल सुरेश राठोर श्री हरि शंकर नायक श्री विजय सिंह भोज मालाकार फुल दास महंत निलकंठ देवांगन,हिरा लाल ,पद्म लोचन,भूषण पटेल श्री दुष्यंत कुमार जिला कार्यकारिणी संरक्षक श्री पुनीलाल चौहान सहित फार्मासिस्ट औषधालय सेवक पंचकर्म सहायक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अंशकालीन स्वच्छक संवर्ग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button