
*आपकी आवाज कार्यालय प्रतिनिधि*
गुजरात =आज गुजरात में आयोजित “छत्तीसगढ़ कनेक्ट इन्वेस्टर मीट” में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के चेयरमैन राजीव अग्रवाल के मार्गदर्शन में एक सफल निवेशक बैठक संपन्न हुई।
*इस इन्वेस्टर मीट में औषधि उद्योग के प्रमुख प्रतिष्ठानों Torrent Pharma, Cadila Pharma, Intas Pharma तथा Zydus Pharma सहित लगभग 25 प्रतिष्ठित फार्मा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
*इन सभी कंपनियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (CCDA) के महासचिव अविनाश अग्रवाल को सौंपी गई थी, जिन्होंने अपने प्रयासों से देश की कई अग्रणी फार्मा कंपनियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा।
*बैठक में उपस्थित निवेशकों ने छत्तीसगढ़ सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों, सुगम प्रक्रियाओं एवं निवेश के अनुकूल वातावरण की सराहना की।
*इसके साथ ही विभिन्न कमोडिटी एवं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े अनेक उद्योग प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति से प्रभावित होकर राज्य में निवेश की अपनी रुचि व्यक्त की।
*CSIDC के चेयरमैन राजीव अग्रवाल ने निवेशकों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं, रियायतों और पारदर्शी औद्योगिक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
*इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा की छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे विश्वसनीय और तेज़ी से प्रगति करने वाले निवेश गंतव्यों में से एक है। हमारी सरकार उद्योगों को अनुकूल माहौल, पारदर्शिता और हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निवेश के साथ-साथ हम प्रदेश के युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।”
*यह इन्वेस्टर मीट छत्तीसगढ़ सरकार की “निवेश बढ़ाओ – रोजगार बढ़ाओ” नीति की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सफल पहल सिद्ध हुई। इस कार्यक्रम में सीसीडीए के अध्यक्ष उमेश सिरोठिया भी मौजूद थे .















