
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू ने एआईसीसी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके लिए ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है. इसकी जानकारी खुद ताम्रध्वज साहू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है.
ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. साल 2018 में एआईसीसी ने ताम्रध्वज साहू को जिम्मेदारी सौंपते हुए कांग्रेस ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाया था. ताम्रध्वज साहू कांग्रेस के ओबीसी लीडरों में बड़ा चेहरा माने जाते हैं. एक समय में ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे. उनकी छवि और राजनीति छवि के कारण ताम्रध्वज साहू शीर्ष नेतृत्व के करीबी माने जाते हैं.