फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के ये Dialogues आज भी लगाते हैं रिश्ते में रोमांस का तड़का

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे आज ही लोग देखना पसंद करते हैं। अभी तक ऐसी लव स्टोरी देखने को नहीं मिली है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गाने आज भी लोगों की जुबान चढें हुए हैं। इस फिल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी थी। ऐसे में आज आपको इस फिल्म के डायलॉग्स बताने जा रहे हैं। जो कि रिश्ते में लगाते हैं रोमांस का तड़का। तो आइए जानते हैं इन डायलॉग्स के बारे में। – राज- तुम मुझसे प्यार करती हो? सिमरन- सबसे ज्यादा राज- मुझपर भरोसा है? सिमरन- खुद से भी ज्यादा – तो क्या हुआ अगर मैंने झूठ सिर्फ तुम्हें पाने के लिए कहा था? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे चेहरे के सिवा मुझे कोई और चेहरा दिखाई नहीं देता? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे नाम के सिवा मुझे कोई और नाम याद नहीं रहता? तो क्या हुआ अगर ये आवारा तुम्हे दीवानों की तरह प्यार करता है? तो क्या हुआ? प्यार सब कुछ तो नहीं होता ना…

मेरी मां कहा करती थी, जो शादी वाले घर में सेवा करता है उसको बहुत सुंदर दु्लहन मिलती है. – मैं एक हिंदुस्तानी हूं, और मैं जानता हूं कि एक हिंदुस्तानी लड़की की इज्जत क्या होती है. – अगर वो तुमसे प्यार करती है तो वो एक बार पलट के देखेगी… पलट…. पलट.. पलट…. – बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सेनोरीटा. – तुम अपनी जिंदगी एक ऐसे लड़के के साथ गुजार होगी जिसको तुम जानती नहीं हो, जो तुम्हारे लिए बिल्कुल अजनबी है. – जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी. – ऐसे पहली बार हुआ है सत्रह अठारह सालों में, अनदेखा अनजाना कोई आने लगा ख्यालों में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button