दस लाख दो वरना पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा,

लेटर में जगह और टाइम भी बताया, थाने पहुंचा कंपनी का मैनेजर

अंबिकापुर : अंबिकापुर के नमनाकला इलाके के रहने वाले गौरव वर्मा जो एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं, उन्हें स्पीड पोस्ट से एक लेटर मिला है। जिसमें उन्हें भद्दी भद्दी गालियां लिखते हुए अनजान शख्स द्वारा 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। साथ ही फिरौती मांगने वाले ने फिरौती की रकम नहीं देने पर गौरव के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है।

अंबिकापुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले गौरव वर्मा के पास एक अनजान शख्स के द्वारा भेजा गया धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें गौरव वर्मा से 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है और फिरौती नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा थाने में किए जाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

10 lakh rupees ransom demand इस खत में आरोपी ने पैसे भिजवाने की जगह भी बताई है और दिन भी तय कर दिया है। इस खत के मिलने के बाद गौरव अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद आशंकित हैं, तो वहीं गांधीनगर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह किसी की बदमाशी है या इस मामले में कोई पुरानी रंजिश है या फिर किसी ने गंदा मजाक किया है, यह खुलासा तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। लेकिन जिस तरह से स्पीड पोस्ट के जरिए धमकी भरा खत पीड़ित को मिला है उससे पीड़ित के परिवार के लोग भी डरे सहमे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button