छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: 741 नए केस, 15 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. साथ ही मौत के आंकड़े कम होते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 741 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 15 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 1 हजार 659 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 56 हजार 459 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 300 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 15 हजार 932 है. जबकि आज 35 हजार 205 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 5806 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 298, बीपीएल के 2484, एपीएल के 2847, फ्रंटलाइन वर्कर के 177 हितग्राहियों को टीका लगाया गया. प्रदेश में अब तक कुल 9,15,029 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.

72 लाख से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन

प्रदेश में (10 जून तक) 45 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाए गए पहले और दूसरे डोज के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए पहले टीके को मिलाकर कुल 72 लाख 16 हजार से अधिक टीके लगाए गए हैं. इनमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज 3 लाख 7 हजार 262 एवं 2 लाख 32 हजार 310 को दूसरी डोज दी गई. फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज 3 लाख 12 हजार 540 और 2 लाख 080 को दूसरी डोज दी गई.

45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को पहली डोज 45 लाख 39 हजार 081 और 7 लाख 16 हजार 086 को दूसरी डोज दी गई. 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग को 9 लाख 9 हजार 223 डोज भी शामिल हैं. व्यापक स्तर पर टीकाकरण से कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में बहुत मदद मिल रही है.

देखें जिलेवार आंकड़े- 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button