छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: 98 नए केस, इन 5 जिलों में मिले सबसे अधिक संक्रमित मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 98 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में आज 146 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 88 हजार 483 मरीज कोएओन वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 1 हजार 509 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 545 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 42 हजार 946 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
देखें जिलेवार आंकड़े-