
रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी किसान मोर्चा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त में कटौती किए जाने के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान राज्य सरकार का पुतला फूंकने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झूमा झटकी भी हुई। लेकिन पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि राज्य की सरकार किसानों को हर मामले में धोखा दे रही है।
वहीं प्रदर्शन पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है। भाजपा के केंद्रीय और छत्तीसगढ़ के नेता नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों को धान का दाम 2500 दे।