छत्तीसगढ़ घूमने की थी चाहत ,दोस्त से सायकल मांगकर घूमने निकल पड़ा बस्तर का अस्तु बैठे मंजिल नहीं मिलती

अवि साहू
आप कि आवाज कांकेर

कुछ कदम बढ़ाने पड़ते हैं” ये शायरी तो आपने तो कभी ना कभी तो सुनी तो होगी पर आज बस्तर के एक बालक ने इस शायरी को सही साबित कर दिखाया है।

कांकेर।आज आप की आवाज न्यूज़ के टीम से एक ऐसे बालक से मुलाकात हुई जिसे कुछ कर गुजरने की चाहत है बस्तर क्षेत्र के बालक का कहना है कि आगे बढ़ने के लिए खुद कदम उठाने पढ़ते हैं पूरा वाक्या बस्तर के जगदलपुर जनपद क्षेत्र के पुसपाल के 18 वर्षीय अस्तु नाग हुई जो सायकल से छत्तीसगढ़ भ्रमण में निकाला हुआ था।

बातचीत के दौरान अस्तु ने बताया की उसका छत्तीसगढ़ भ्रमण करने का सपना था । पर संसाधन के अभाव के चलते वह कभी अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहा था । पर अस्तु बीते माह 28 तारीख को अपने दोस्त के सायकल से अपने सपने को पूरा करने घर से निकल गया जिसके बाद वह इस सफर में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव,कांकेर,बालोद ,रायपुर बिलासपुर,और भी कई जिलों में चलता गया पर तेज धूप व गर्मी ने कुछ समय के लिए उसके इस सफर पर विराम लगा दिया है पर अस्तु का कहना है की आने वाले मानसून के समाप्ति से पहले अपने इस सपने को पूरा कर लेगा।

सफर के दौरान आई कई परेशानियां

अस्तु ने बताया की जब उसने इस सफर की शुरुआत की तब उसके पास ज्यादा पैसे नही थे जो पैसे उसके पास थे उसे बचने के लिए वह अपने साथ खाने के लिए अनाज व कुछ बर्तन अपने साथ लेकर चलता था व रुकने के लिए मिनी टेंट का उपयोग किया करता था एवं कभी – कभी लोगो का आर्थिक या किसी अन्य तरीके से उसकी मदद करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button