
छत्तीसगढ़ : दो बच्चों के पिता को पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा, जिल्लत में पति ने दे दी जान
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक शख्स का शव उसके कमरे में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. पुलिस को जांच में पता चला कि शादीशुदा शख्स का किसी और महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी ने दोनों को पकड़ लिया. प्रेम प्रसंग का राज खुला तो पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. शख्स को जिल्लत भी महसूस होने लगी. इसके बाद युवक ने बीते सोमवार को घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी.
कोरबा पुलिस के मुताबिक मानिकपुर चौकी क्षेत्र के एक शख्स ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि उसका किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग था. इस बात की जानकारी शख्स की पत्नी को लग गई थी. इसके बाद से रोज दोनों का झगड़ा हुआ करता था. मानिकपुर चौकी क्षेत्र के कुआंभट्ठा इलाके में सद्दाम हुसैन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. उसने पहले भी एक शादी की थी, लेकिन किसी वजह से उसने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था. अब वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था. दूसरी पत्नी से ही उसके दो बच्चे हैं.
पत्नी ने देखा शव
पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार की रात को परिवार के सभी लोग खाना पीना खाकर सो गए थे. मंगलवार की सुबह जब सद्दाम की पत्नी सोकर उठी तो उसने दूसरे कमरे में उसकी लाश देखी थी. इसके बाद परिजनों और पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच शव को फांसी के फंदे से उतारा गया. शव का पंचनामा कार्रवई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पूछताछ करने पर ही पुलिस को पूरी बात की जानकारी मिली. आशंका है कि युवक ने इसी रोज के विवाद के चलते जान दी होगी. मानिकपुर चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.