
छत्तीसगढ़: बघेल सरकार की शिक्षकों को सौगात, हजारों टीचर्स का होगा प्रमोशन
रायपुर. छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने प्रमोशन के लिए अनुभव की उम्रसीमा कम कर दी है. जिसका फायदा राज्य की 21 हजार टीचरों को मिलेगा. अब टीचरों को प्रमोशन के लिए 5 साल के अनुभव की नहीं बल्कि 3 साल के अनुभव के बाद प्रमोशन हो जाएगा.
कैबिनेट के बाद लिया ये फैसला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक में शिक्षकों को राहत देते हुए बैठख में ये फैसला लिया है. जिसके तहत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक एवं व्याख्याता, पदों पर प्रमोशन के लिए विभागीय भर्ती नियमों में 5 साल के अनुभव को एक बार के लिए 3 साल के अनुभव के आधार पर प्रमोशन देने का निर्णय लिया है.
इन संभाग के शिक्षकों को मिलेगा फायदा
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने इस फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि रायपुर संभाग में 5072, बिलासपुर संभाग में 4690, दुर्ग संभाग में 4269, बस्तर संभाग में 3648, सरगुजा संभाग में 4032 के पदों पर तैनात प्रधान पाठक पदों पर एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा. इस फैसले से 22 हजार प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व करीब 8 हजार शिक्षकों के पदों पर सहायक शिक्षकों का प्रमोशन होगा.
बता दें कि वर्तमान भर्ती और प्रमोशन नियम 2019 में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर 100 फीसदी पद प्रमोशन से भरा जाना है. विभाग में मीडिल स्कूल प्रधान पाठक के लिए 6 हजार, व्याख्याता के लिए 10 हजार और शिक्षक के लिए 8 हजार और प्राचार्य के लिए 28 सौ पद खाली हैं.