छत्तीसगढ़ ब्याख्याता संघ के राकेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

बिलासपुर /तखतपुर संवाददाता संतोष ठाकुर की रिपोर्ट ।छत्तीसगढ़ ब्याख्याता संघ की साधारण सभा की बैठक होटल आदित्य में आयोजित की गई। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई।प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी राम नरेश त्रिवेदी ने निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की। साधारण सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक मतेंन राकेश शर्मा को निर्विरोध प्रांताध्यक्ष मनोनीत किए।इसके बाद निर्वाचन अधिकारी राम नरेश त्रिवेदी ने राकेश शर्मा को प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन प्रमाण पत्र दिए।निर्वाचित होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी का आभार जताया और कहा कि आप सभी ने जो विश्वास जताया l उसके लिए सभी का धन्यवाद।इसके बाद उन्होंने संघ का कर्मचारी हित में योगदान एवं गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला,जिसमें समयमान वेतनमान, ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण पर रोक, एन आई ओ एस के मानदेय,स्वामी आत्मानंद विद्यालय से शिक्षकों के हटाये जाने पर भी रोक लगी। इतना ही नहीं आज प्रदेश के अग्रणी संगठन के रूप में ब्याख्याता संघ की पहचान बनी।प्राचार्य पदोन्नति पर अब तक किये गए प्रयास और आगे की रणनीति के सम्बंध में प्रकाश डाला।बोर्ड परीक्षा के मानदेय बढ़ोतरी पर अब तक संघ की प्रयास पर जानकारी दी गई।बैठक का संचालन राजीव वर्मा एवं आभार गोवर्धन झा ने किया। इस अवसर पर सुरेश अवस्थी,गोवर्धन झा,के के शर्मा,राघवेंद्र मिश्रा,अरुण साहू,राम चन्द्र नामदेव,रेखा साहू, एम सी रॉय,जितेंद्र शुक्ला,राजेन्द्र साहू,निरंजन पांडेय,व्ही एन वैष्णव, अशोक कश्यप, कन्हैया लाल गुप्ता, नरेंद्र सोनी,डॉक्टर रामनारायण, राजेश पांडे, एनके श्रीवास ,एम के राजपूत, डी के राहंगडाले, अनंत कुमार साहू,दया शंकर साहू,गोपेन्द्र पाल, गोपाल वर्मा, चंद्रशेखर साहू, प्रदीप शर्मा, जी आर टंडन, एसआर शाम, वाय एस ध्रुव, शारदा चौबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button