
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग- 55 वर्षीय प्रधान पाठक पर पांचवीं की छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का गंभीर आरोप
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा:- कहते हैं शिक्षक भगवान का रूप होते हैं जिनकी पूजा भी की जाती है लेकिन उसी शिक्षकों में कुछ ऐसे शिक्षक भी है जो इस पैशे को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते ऐसा ही एक गंभीर मामला सामने आया है गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सिटी कोतवाली गरियाबंद से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय नजदीकी गांव में पदस्थ एक प्रधानपाठक पर स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है। पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ गरियाबंद एस पी कार्यालय पहुचकर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के समक्ष आप बीती बताई उसके बाद सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम निरंजन नागेश है। 55 वर्षीय आरोपी प्रधानपाठक निरंजन बेहराबुडा का रहने वाला है। 5 वी की छात्रा ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल किया गया है।