
छत्तीसगढ़ : महिला की लाश के साथ मिली चिट्ठी, मजमून- ‘चार और लोगों को मारूंगा…अब घर और जेल मेरे लिए बराबर’
बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत के वार्ड 12 स्थित मकान में अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिल। घटना स्थल पर एक पत्र भी मिला है, जिसमें लिखने वाले ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए बाकायदा नाम लिखकर चार और लोगों के कत्ल करने की बात कही है। पुलिस पत्र के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। खबरों के अनुसार, नगर पंचायत के वार्ड – 12 स्थित मकान बीते तीन-चार दिनों से बंद था। मकान के अंदर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वाड्रफनगर पुलिस जब मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो एक अज्ञात महिला का शव मिला। धारदार हथियार से महिला का गला काटकर अलग कर दिया गया था। घटनास्थल पर आरोपी ने एक पत्र लिखकर छोड़ा है, जिसमें उसने बाकायदा चार लोगों का नाम लिखकर आने वाले दिनों में उनकी भी हत्या करने की बात कही है। एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल और चौकी प्रभारी केपी सिंह स्वयं इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामला थोड़ा पेचीदा जरूर लग रहा है, लेकिन बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा। शिनाख्ती वगैरह की कार्यवाही बाकी होने के कारण पुलिस इस मामले में फिलहाल ज्यादा कुछ कहने से बच रही है।